नई दिल्ली । बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। पार्टी घुसपैठियों को भी संरक्षण दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि फर्जी वोटर्स में सिर्फ एक ही समुदाय के लोग क्यों शामिल किए गए। बीजेपी इन सबसे मुक्ति दिलाएगी। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही यहां की सियासी फिजा गरम हो चुकी है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेजी से जारी है। नए साल के पहले ही दिन सत्ता में वापसी की कोशिश में लगी भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली पीसी में अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला किया। पार्टी ने कहा कि केजरीवाल रंग बदलने वाले गिरगिट की तरह हैं। पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि कि केजरीवाल ने जो वादे किए उसे भी 10 सालों में पूरा नहीं किया। नए साल की शुरुआत में बीजेपी की ओर से शाजिया इल्मी और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। शाजिया इल्मी ने कहा कि शीशमहल के सुल्तान साहब जिनके कई नाम फर्जीवाल, नटवरलाल हैं। लेकिन वो उस केजरीवाल गिरगिट की तरह हैं जो रंग बदलने में माहिर हैं। वो ऐसे गिरगिट हैं जो कभी नीला, कभी हरा तो कभी भगवा रंग में खुद को बदल लेते हैं। राज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा आज के समय में सभी राजनीतिक दलों के लिए सबसे बड़ी चुनौती विश्वसनीयता का संकट है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हमने यह नजरिया बदला और राजनीति में प्रमाणिकता को स्थापित किया। जबकि आप दूसरी स्ट्रीम है, जो कहते हैं वो कभी नहीं करती