जयपुर। जयपुर में एक सनकी ड्राइवर युवक को कार के बोनट पर चार किलोमीटर तक घसीटने का मामला सामने आया है। घटना सोमवार की बताई जा रही है जो अंबेडकर सर्किल पर हुई, जब आरोपी ने पीड़ित युवक भूपसिंह की थार गाड़ी को टक्कर मार दी और फिर कार को भगाकर रामबाग ले गया। जाम होने पर कार रुकने पर भूपसिंह ने अपनी जान बचाने के कार के बोनट पर लटकने की कोशिश की, और करीब चार किलोमीटर तक वह बोनट पर लटका रहा, जबकि ड्राइवर ने कार को तेज रफ्तार से चलाया।
पीड़ित युवक के साथी सुरेश कुमार ने पुलिस को बताया कि जैसे ही कार रुकी, भूप सिंह ने बोनट पर चढ़कर ड्राइवर को रुकने के लिए कहा लेकिन आरोपी ड्राइवर किशन लाल ने कार को भगाना शुरू कर दिया। इस दौरान युवक ने वीडियो बनाने की कोशिश भी की। पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और कार जब्त कर ली। घटना के बाद यह दावा किया गया कि कार इनकम टैक्स अधिकारी की थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।