BPSC छात्र आंदोलन: पटना में फिर से उतरेंगे अभ्यर्थी, परीक्षा रद्द करने की मांग
पटना: BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी बार फिर से आंदोलन तेज करने जा रहे हैं. अभी तक गर्दनीबाग में आंदोलन पर बैठे अभ्यर्थियों ने एक बार फिर से पटना की सड़कों पर उतरने का ऐलान किया है. प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी आज यानी गुरुवार 30 जनवरी को पटना में सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, पूरे प्रदेश से BPSC अभ्यर्थी पटना पहुंच रहे हैं. बुधवार की रात से ही पटना की सड़कों पर युवाओं का हुजूम दिखने लगा था. गर्दनीबाग धरना स्थल पर धरना पर बैठे BPSC अभ्यर्थियों ने ज्यादा से ज्यादा छात्रों से पटना आने की अपील की है.
हजारों छात्र पटना में करेंगे प्रदर्शन
आंदोलनकारी अभ्यर्थियों का दावा है कि हजारों छात्र इस प्रदर्शन में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर ही आज पटना में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा. छात्र नेता सौरभ कुमार ने कहा कि आयोग जिस एक परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी की बात कर रहा था और परीक्षा कैंसिल की, उसकी जब दोबारा परीक्षा हुई तो 22 केंद्र पर परीक्षा आयोजित की गई. इस परीक्षा में प्रश्न भी स्तरीय नहीं पूछे गए. बहुत अनियमित हुई है जिसकी विरोध में तमाम अभ्यर्थी 30 जनवरी को पटना में शामिल हो रहे हैं.
लाठीचार्ज की आशंका
वहीं BPSC अभ्यर्थियों के हल्ला बोल को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क है. इससे पहले जब BPSC छात्र सड़क पर उतरे थे तो उन पर वाटर कैनन और लाठीचार्ज किया गया था. बता दें कि 25 दिसंबर को BPSC अभ्यर्थी पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ऑफिस के बाहर 70वीं परीक्षा रद्द की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया था. इस घटना के बाद जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की काफी आलोचना हुई थी, क्योंकि उन्होंने ही छात्रों को सड़कों पर उतरने की सलाह दी थी और लाठीचार्ज होते ही खुद वहां से चले गए थे.