जयपुर। अब साइबर थानों द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने में किसी प्रकार की आनाकानी नहीं की जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने आज विधानसभा में इस संबंध में बड़ी बात कही है। उन्होंने आज आश्वस्त किया कि साइबर थानों द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने में किसी प्रकार की आनाकानी करने की शिकायत प्राप्त होने पर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का गृह मंत्री की ओर से जवाब दिया है। इससे पहले विधायकचन्द्रभान सिंह चौहान के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने विधान सभा क्षेत्र चित्तौडगढ़ में विगत 3 वर्ष (1 जनवरी 2022 से 31 दिसम्बर 2024 तक) में हुए साइबर अपराधों का विवरण सदन के पटल पर रखा।

उन्होंने जानकारी दी कि जिला चित्तौडगढ़ में साइबर पुलिस थाना खोला गया है। उन्होंने बताया कि साइबर थाने में साइबर प्रशिक्षित पुलिसकर्मी एवं प्राइवेट साइबर एक्सपट्र्स के साथ समय-समय पर अभियान चलाया जाकर फ्रॉड की राशि रिकवर कर वापस दिलाई जा रही है एवं आमजन को जागरूक किया जा रहा है।