पटना में एक और रंगदारी की वारदात: एक करोड़ रुपए की मांग, कारोबारी और बेटे को जान से मारने की धमकी
बिहार: बिहार में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहा है. आए दिन यहां किसी अपराधिक मामले दर्ज हो रहे हैं. इसी कड़ी में ताजा मामला पटना से सामने आया है. जहां खुलेआम एक कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी गई है. बताया जा रहा है कि अपराधियों द्वारा फोन कर पहले रंगदारी मांगी गई. उसके बाद 15 दिनों के अंदर पैसे नहीं दिए जाने पर जान से मारने की धमकी दे दी है. जिसके बाद से कारोबारी के परिजनों में डर का माहौल बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक, अजय कुमार नाम के कपड़ा कारोबारी को यह धमकी दी गई है.
15 दिन में रकम नहीं देने पर हत्या
पटना में एक बार फिर अपराधियों ने कारोबारी को अपना निशाना बनाया है. जानकारी के मुताबिक, कारोबारी से एक करोड रुपए रंगदारी की डिमांड की है. पीरबहोर थाना अंतर्गत स्थित सुपर खेतान मार्केट में कपड़े का कारोबार करने वाले कारोबारी अजय कुमार मोर से रजिस्ट्री डाक के माध्यम से पत्र भेजकर एक करोड रुपए की रंगदारी मांगी गई है. वहीं रंगदारी की रकम 15 दिनों में नहीं देने पर कारोबारी और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी गई है. यह धमकी उन्हें रजिस्ट्री डाक से उनके पते पर भेजा गया है.
रजिस्ट्री के लिफाफे में भेजे गए धमकी पत्र
बताया जा रहा है कि रजिस्ट्री के लिफाफे के ऊपर भेजने वाले का नाम दानापुर के रहने वाले राजीव कुमार लिखा है. साथ ही लिफाफे पर दो मोबाइल नंबर लिखा हुआ है. धमकी भरे पत्र में यह भी लिखा है कि अगर ज्यादा चालाकी किया तो मेरा आदमी हत्या कर देगा. इस धमकी के बाद पीड़ित कपड़ा कारोबारी अजय कुमार मोर ने पीरबहोर थाने में इसकी जानकारी दी है. जानकारी मिलने के बाद पीरबहोर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि मामले की जानकारी देते हुए पीरबहोर थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि कारोबारी के दिए गए आवेदन पर FIR दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर पुलिस के द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.