मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर से पटना के लिए नमो भारत ट्रेन चलाई जाएगी। इसके अलावा यहां से लंबी दूरी के लिए वंदे और अमृत भारत ट्रेनें चलेंगी। रविवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने उक्त घोषणा की।

निर्धारित समय से कुछ देरी से मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचे रेलमंत्री करीब 20 मिनट तक यहां रुके। यहां बन रहे विश्वस्तरीय स्टेशन के थ्रीडी मॉडल को देखा।

पटना के लिए चलेगी नमो भारत ट्रेन
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कम दूरी यानी 50 से 100 किमी के लिए नमो भारत ट्रेन चलाई जाएगी। मुजफ्फरपुर से भी पटना के लिए यह ट्रेन दी जाएगी। वहीं अधिक दूरी के लिए वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन यहां से भी चलेंगी।

जंक्शन के बाहर जलजमाव से मिलेगी मुक्ति
बरसात में जंक्शन के बाहर जलजमाव की समस्या के बारे में वार्ड पार्षद केपी पप्पू ने उन्हें जानकारी दी। इस पर रेलमंत्री ने माइक्रोटनलिंग बनाकर पानी की निकासी कराने का निर्देश रेल अधिकारियों को दिया। उन्होंने यह भी कहा कि पहले की बजट से इस बार नौ गुना अधिक रेल बजट बिहार को दिया गया है।

थ्री-डी मॉडल का किया अवलोकन
रेल मंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किए जा रहे मुजफ्फरपुर जंक्शन के थ्री-डी मॉडल का अवलोकन किया।
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर वासियों के लिए हर्ष की बात है कि 442 करोड़ की लागत से मुजफ्फरपुर जंक्शन वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा।
रेल मंत्री ने कहा कि किसी भी परियोजना को पूरा करने के लिए फंड की कमी नहीं होने दी जाएगी।

95 हजार युवाओं की भर्ती प्रक्रिया शुरू
रेलवे द्वारा 95 हजार युवाओं की भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है। पिछले वर्ष भारतीय रेलवे द्वारा पारदर्शी तरीके से 1.51 लाख से ज्यादा भर्तियां की गई हैं। 95 हजार लोगों की भर्तियों की मॉनिटरिंग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का कई बार लिया नाम
रेलमंत्री ने नरेन्द्र मोदी को यशस्वी प्रधानमंत्री तथा नीतीश कुमार को भी यशस्वी मुख्यमंत्री कहा। दस मिनट के संबोधन में दस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पांच बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रेलमंत्री भी रह चुके हैं। रेलभवन में लोग हमेशा उन्हें याद करते हैंष प्रधानमंत्री की सोच है कि लोगों को अधिक से अधिक सुविधा मिले। 
इसलिए पूर्व मध्य रेल के 98 रेलवे स्टेशनों को मॉडल स्टेशन बनाने का फंड दिया है। मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेलखंड का दोहरीकरण, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा आदि रेलखंड का दोहरीकरण का कार्य अपने हाथ से किया है।

इससे पहले स्थानीय सांसद व केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी निषाद के प्रतिनिधि किशन चौधरी ने बुके देकर स्वागत किया। इसके अलावा भाजपा पूर्वी जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, भाजपा पश्चिमी जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी, डिप्टी मेयर डा. मोनालिसा, डा. नवीन कुमार, चैंबर आफ कामर्स के महामंत्री प्रमोद जाजोदिया आदि ने भी स्वागत किया।

मौके पर केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, सांसद डा. संजय जायसवाल, सांसद सुनील कुमार, सांसद गोपालजी ठाकुर, पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह, आरपीएफ आइजी अमरेश कुमार, समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव, सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद, सीपीआरओ सरस्वती चंद्र, भाजपा नेता प्रभात मालाकार समेत कई विभाग के प्रमुख अधिकारी मौजूद थे।