कोडरमा। झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा ली जा रही 10वीं परीक्षा के विज्ञान विषय का पेपर 18 फरवरी को ही लीक हो गया था। जानकारी के अनुसार मरकच्चो के कई छात्रों को यह पेपर 18 एवं 19 फरवरी को मिला। विषय की परीक्षा 20 फरवरी को थी। अब इस मामले में भाजपा नेता के बेटे पर शिकंजा कसा गया है।

भाजपा नेता का बेटा हिरासत में
इस मामले में कोडरमा पुलिस ने मरकच्चो के जामू निवासी प्रिंस उर्फ प्रशांत साव नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है। प्रिंस भाजपा नेता प्रकाश साहा का पुत्र बताया जा रहा है। वह जामू में प्रज्ञा उच्च विद्यालय के नाम से एक स्कूल सह कोचिंग चलाता है। इसमें नामांकित बच्चों की संख्या बहुत कम है।

व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन बनना पड़ा भारी
विज्ञान का लीक प्रश्न पत्र 19 फरवरी 2025 को ही एक वाट्सग्रुप में शेयर हो गया था। प्रिंस जैक बोर्ड एक्जामिनेशन पेपर-2025 क्वेश्चन आरिजनल के नाम से इस वाट्सग्रुप का एडमिन है। पुलिस इसी आधार पर प्रिंस को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि यह प्रश्नपत्र टेलीग्राम के माध्यम से कुछ लोगों तक पहुंचा था।

परीक्षार्थियों ने माना कि पेपर लीक हुआ
पुलिस इसका पता करने में जुटी है। इधर गुरुवार को जिले के विभिन्न केंद्रों से परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों से पूछे जाने पर कुछ छात्रों ने यह बात स्वीकारा कि परीक्षा में आए प्रश्नपत्र लीक प्रश्नपत्र से हूबहू मिल गया। वहीं, कुछ परीक्षार्थी ऐसे सवालों पर चेहरा छिपाकर भागते रहे।

ये लोग परीक्षा देकर काफी खुश थे। हालांकि, बाद में परीक्षा रद होने की सूचना मिलने के बाद इनकी खुशी मायूसी में बदल गई। इधर पुलिस के जिले के उच्चाधिकारी मामले की गहन जांच पड़ताल में जुट गए हैं।

जैक परीक्षा में 10वीं का प्रश्न पत्र लीक होना दुर्भाग्यपूर्ण : आजसू
अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा के साइंस का प्रश्न पत्र लीक होना दुर्भाग्यपूर्ण है। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

राज्य में कोई भी परीक्षाएं आयोजित होती हैं तो प्रश्न पत्र लीक हो जाता है। दसवीं विज्ञान का परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होना राज्य सरकार और जैक बोर्ड की विफलता का परिचय है। विद्यार्थी इतनी मेहनत से परीक्षा की तैयारी करते हैं। जब परीक्षा चलती है तो प्रश्न पत्र टेलीग्राम और अन्य इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लीक कर दिया जाता है।

जैक अध्यक्ष उपाध्यक्ष की नियुक्ति में काफी देरी की गई, जिस कारण आठवीं और नौवीं की परीक्षा को रद किया गया और जब 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों में भी परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी तब राज्य सरकार जाकर आनन फानन में जैक अध्यक्ष की नियुक्ति की।

अब यह देखने को मिल रहा है कि मैट्रिक परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि राज्य सरकार और जैक बोर्ड छात्र-छात्राओं के भविष्य को लेकर गंभीर नहीं है।