रांची। राज्य में पुलिस के बड़े पदों पर रिक्तियों से कामकाज प्रभावित हो रहा है। राज्य में वर्तमान में सीआईडी, एसीबी के प्रमुख के पद रिक्त हैं। वहीं पुलिस मुख्यालय में एडीजी मुख्यालय या डीजी मुख्यालय के पद पर भी किसी की तैनाती नहीं है। राज्य पुलिस के भवन निगम के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक का पद भी 1 फरवरी से रिक्त है। राज्य सरकार ने सीआईडी डीजी व प्रभारी डीजीपी अनुराग गुप्ता को नियमित डीजीपी के तौर पर पोस्टिंग दी थी। इसके बाद उनके द्वारा प्रभार में रहे एसीबी डीजी के पद पर रिक्ति हो गई। वहीं सीआईडी के डीजी या एडीजी के तौर पर भी किसी की पोस्टिंग नहीं हुई है। ऐसे में सीआईडी का कामकाज भी आईजी रैंक के अधिकारी देख रहे हैं। एसीबी में प्रमुख की पोस्टिंग नहीं होने से रोजमर्रा के काम भी प्रभावित हो रहे हैं। वहां जांच से लेकर कोर्ट के कामकाज प्रभावित हो रहे। पूर्व डीजीपी अजय कुमार सिंह की सेवानिवृति के बाद से पुलिस निगम के चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक का पद रिक्त है। वहीं आरके मल्लिक की सेवानिवृत्ति के बाद पुलिस मुख्यालय में डीजी मुख्यालय का पद रिक्त पड़ा है।एक तरफ जहां पुलिस में बड़े पदों पर रिक्ति है, वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे एमएस भाटिया को अबतक कोई प्रभार नहीं दिया गया है। सीआरपीएफ से सेवा देकर लौटे भाटिया ने तकरीबन तीन सप्ताह पूर्व झारखंड पलिस मख्यालय में योगदान दे दिया था।