जयपुर: राजस्थान के बजट पर पिछले पांच दिनों से विधानसभा में चल रही बहस पर आज वित्त मंत्री दीया कुमारी अपना जवाब पेश करेंगी. हालांकि कांग्रेस विधायकों के निलंबन के कारण विपक्ष ने इस बहस में हिस्सा नहीं लिया और पूरा समय गतिरोध में बीता. आज वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट बहस पर निर्दलीय विधायक और भाजपा विधायकों ने जो कुछ भी कहा उसका बिंदुवार जवाब देंगी. विधानसभा की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी. इसमें मुख्यमंत्री से जुड़े विभाग, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से जुड़े विभाग, चिकित्सा विभाग, संसदीय कार्य विभाग, वन विभाग से जुड़े सवालों के जवाब सदन में आएंगे।  

प्रश्नकाल के बाद विधानसभा की नियम समिति की ओर से सदन में रिपोर्ट रखी जाएगी. नियम समिति की सदस्य दीप्ति किरण माहेश्वरी इस रिपोर्ट को सदन में पेश करेंगी. वहीं चार वित्तीय समितियों के गठन का प्रस्ताव भी सदन में रखा जाएगा. इनमें लोक लेखा समिति, प्राक्कलन समिति-ए, प्राक्कलन समिति-बी, राजकीय उपक्रम समिति के गठन का प्रस्ताव रखा जाएगा. सदन की ओर से प्रस्ताव पारित कर विधानसभा अध्यक्ष को इन चार समितियों के गठन का अधिकार दिया जाएगा। इनमें से प्रत्येक समिति में अधिकतम 15 सदस्य होंगे।