बिहार के सीएम नीतीश कुमार का आज 75वां जन्मदिन है. आज मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर उनकी पार्टी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे. हर बार की तरह कार्यकर्ताओं ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया. बता दें सीएम नीतीश के जन्मदिन पर जेडीयू कार्यकर्ताओं ने पटना के राजवंशी नगर स्थित महावीर मंदिर में पूजा अर्चना की और गरीबों के बीच फल और मिठाईयां बांटी. इसी बीच बीते कई दिनों से सीएम नीतीश के बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री को लेकर एक और संकेत मिले हैं. बर्थडे मनाने के दौरान कार्यकर्ताओं ने जो पोस्टर लगवाए हैं उनमें सीएम नीतीश के साथ-साथ उनके बेटे निशांत कुमार की भी तस्वीर दिखाई दे रही है.

मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं में उत्साह 

अब इस पोस्टर के सामने आने के बाद निशांत कुमार की सक्रिय राजनीति में आने की चर्चा ने और जोर पकड़ लिया है. हालांकि इसपर खुद सीएम नीतीश ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

निशांत की राजनीति में इंट्री को लेकर पशुपति पारस ने दी प्रतिक्रिया

दूसरी तरफ बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर तमाम पार्टियों ने अपने-अपने हिस्से की तैयारी शुरू कर दी है. वार-पलटवार का दौर जारी है. इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और RLJP के नेता पशुपति पारस ने सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा अगर निशांत राजनीति में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. साथ ही दलित सेना और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने बीजेपी पर सीएम नीतीश की पार्टी जदयू को कमजोर करके खत्म करने का आरोप लगाया है.