एकता कपूर के शो नागिन 7 को लेकर काफी बज है. एकता ने अभी तक 6 सुपरहिट सीजन दिए हैं. अब वो नया सीजन लेकर आ रही हैं. शो की उन्होंने ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है. उसी के बाद से शो चर्चा में है. कौन शो में लीड रोल प्ले करेगा इसे लेकर बहुत बज है. कई एक्ट्रेसेस जैसे प्रियंका चौधरी, ईशा मालवीय, रुबीना दिलैक, दिशा परमार के नाम सामने आए. हालांकि, अब नई खबरें हैं कि शो में बालिका वधू फेम एक्ट्रेस अविका गौर लीड रोल निभाने वाली हैं.

अविका गौर ने किया रिएक्ट
रिपोर्ट्स हैं कि अविका गौर टीवी पर वापसी करने जा रही हैं. वो एकता के नागिन 7 में दिखेंगी. जब ये खबरें सोशल मीडिया पर फैली तो एक्ट्रेस ने इन पर रिएक्ट किया और इन खबरों को झूठा करार दे दिया. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट कर लिखा- ऐसा है? मुझे इसके बारे में क्यों नहीं पता?

बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी को लेकर जब खबरें आई थीं तो एक्ट्रेस ने उन खबरों को नकार दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- अफवाहें? मैंने ये खबरें देखी. एक्साइटमेंट? झूठ नहीं बोलूंगी. मैंने एंजॉय किया. लेकिन सच कहूं तो मैं नागिन नहीं बन रही हूं.

एकता कपूर की सुपरहिट नागिन
एकता के नागिन की बाद करें तो पहले सीजन में मौनी रॉय ने लीड रोल प्ले किया था. उनको शो में इतना पसंद किया गया कि दूसरे सीजन में भी वो ही लीड रोल में दिखीं. इसके बाद के सीजन में सुरभि ज्योति, सुरभि चंदना, अनिता हसनंदानी, रश्मि देसाई, जैस्मिन भसीन, तेजस्वी प्रकाश, करिश्मा तन्ना, हिना खान, अदा खान जैसी एक्ट्रेसेस नागिन बन चुकी हैं. अब देखना मजेदार होगा कि कौन एक्ट्रेस शो में लीड रोल निभाएंगी.