एमपी की चिकनी सड़कों पर स्मूदली फर्राटा भरेंगी 552 ई-बस, साफ हो जाएगी आबोहवा

सागर: प्रधानमंत्री ई बस योजना के तहत देश भर में ई बस सेवा शुरू की जा रही है. इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के खाते में 552 ई बस आएंगी. जो प्रदेश के प्रमुख 6 शहरों में फर्राटा दौड़ लगाएंगी. इस योजना का संचालन केंद्र और राज्य सरकार मिलकर करने वाली है. इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि प्रदूषण की कमी होगी और ई व्हीकल पर लोगों का भरोसा बढे़गा. राज्य सरकार से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है और कुछ ही दिनों में मध्य प्रदेश को मिलने वाली ई बसें प्रदेश पहुंच जाएगी.
नेशलन इलेक्ट्रिक बस प्रोग्राम के तहत मिलेगी ई बसें
दरअसल केंद्र सरकार ने नेशनल इलेक्ट्रिक बस प्रोग्राम के तहत देश भर में 50 हजार इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना बनायी थी. मई 2022 में अस्तित्व में आयी इस योजना के क्रियान्वयन की दिशा में केंद्र सरकार राज्यवार टेंडर प्रक्रिया करके राज्य की मांग के अनुसार ई बस उपलब्ध करा रही है. जिसे प्रधानमंत्री ई बस योजना का नाम दिया गया है. इस योजना के तहत कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा में ई बस के संचालन के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गयी है.जल्द ही इन राज्यों में ई बस सड़कों पर दौड़ने लगेगी. इस योजना में केंद्र सरकार 60 फीसदी और राज्य सरकार 40 फीसदी खर्च करेगी. हालांकि राज्य सरकार ने 2023 में केंद्र सरकार के लिए प्रस्ताव भेजा था, लेकिन योजना के तहत प्रस्ताव में कमी के कारण प्रस्ताव वापस आ गया था. जिसे नए सिरे से भेजा गया है.
मध्य प्रदेश के 6 शहरों में दौडे़ंगी बसें
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ई बस योजना के तहत इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए 6 शहरों को चुना गया है. जिनमें चार महानगर इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर के अलावा सागर और उज्जैन को शामिल किया गया है. योजना के तहत सबसे ज्यादा बसें इंदौर को मिलेगी. इंदौर में 150 ई बस दौड़ती नजर आएगी. वहीं भोपाल, जबलपुर, उज्जैन के खाते में 100-100 बस आएंगी. इसके अलावा ग्वालियर के लिए 70 और सागर के लिए 32 ई बस मिलेंगी.
सागर में दिल्ली की प्राइवेट कंपनी करेगी संचालन
पिछले दिनों सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड में सागर में ई बसों के संचालन के लिए बैठक की गयी. जिसमें सागर से 14 ई बस संचालित करने का फैसला किया गया. कलेक्टर और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के चेयरमैन संदीप जी आर ने बताया कि "प्रदूषण मुक्त सार्वजनिक परिवहन के लिए ई बस का संचालन किया जा रहा है. सागर में बसों के संचालन के लिए येलो बस प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली का चयन किया गया है. कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि फिलहाल 14 ई बस के संचालन के लिए कार्य आदेश जारी किए जाएं.
ई बस संचालन के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने और यात्रियों की सुविधा के लिए डिजिटल साइन बोर्ड लगाने कहा गया है. इस योजना के तहत सागर से भोपाल 4 ई बस, सागर से जबलपुर 6 ई बस और सागर से उज्जैन 4 ई बस चलायी जाएंगी. 2 गुणा 2 सीट वाली 12 मीटर लंबी वातानुकूलित बसें संचालित की जाएगी. इन बसों के यात्रियों की सुरक्षा के लिए ई बसों में सीसीटीव्ही लगाए जाएंगे. जिनकी निगरानी सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कंट्रोल कमांड सेंटर से होगी. बसों में वाय-फाई सुविधा, व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम,इमरजेंसी पैनिक बटन भी लगाए जाएंगे.