भोपाल: टाइगर स्टेट के तौर पर एमपी की ख्याति और बढ़ने वाली है। यहां लगातार बाघों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसे देखते हुए सरकार नए टाइगर रिजर्व भी बना रही है। इसी क्रम में प्रदेश में एक और टाइगर रिजर्व बनाने की घोषणा की गई है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने माधव नेशनल पार्क को प्रदेश का नया टाइगर रिजर्व बनाने की घोषणा की है। डॉ. यादव ने बुधवार को इस संबंध में मीडिया को विशेष संदेश जारी किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रदेश का चंबल इलाका अब वन्यजीव प्रेमियों के लिए बड़ा पर्यटन केंद्र बनेगा। 

देश-दुनिया में टाइगर स्टेट का दर्जा हासिल कर चुके मध्य प्रदेश को जल्द ही नए टाइगर रिजर्व पार्क की सौगात मिलने वाली है। शिवपुरी जिले का माधव नेशनल पार्क प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व होगा, जो चंबल क्षेत्र में वन्यजीव प्रेमियों के लिए पर्यटन का बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुद यह अहम घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे खुद माधव नेशनल पार्क में बाघों का एक जोड़ा छोड़ेंगे। डॉ. मोहन यादव ने उम्मीद जताई कि इससे चंबल रेंज में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और स्थानीय युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे। 

अभी एशिया में पहली बार चंबल के कूनो नेशनल पार्क में तेंदुए भी नजर आ रहे हैं। चंबल नदी क्षेत्र में घड़ियाल और डॉल्फिन प्रोजेक्ट पर भी काम चल रहा है। देश में सबसे ज्यादा बाघ मध्य प्रदेश में हैं, जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं। टाइगर रिजर्व क्षेत्र में जंगल सफारी का लुत्फ उठाने के लिए पूरे सीजन में सभी नेशनल पार्कों में पर्यटक आते रहते हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में बाघों की संख्या और उनके संरक्षण में मिली उपलब्धियों पर खुशी जताई। इसके लिए उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई भी दी।