बिहार में औरंगजेब मुद्दे पर सियासी हलचल तेज, अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बीजेपी पर लगाए आरोप
औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है. NDA और महागठबंधन के नेताओं में जुबानी जंग भी शुरू हो गई है. इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुख्य सचेतक व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन की प्रतिक्रिया आई है. गुरुवार 06 मार्च को उन्होंने कहा कि बिहार में औरंगाबाद या कहीं का भी नाम बदलने की जरूरत नहीं जो औरंगजेब के नाम पर है. औरंगजेब मुद्दा नहीं है. आरजेडी विधायक ने कहा कि चुनावी साल में BJP जानबूझकर बिहार में समाज को बांटने वाला तनाव फैलाने वाला मुद्दा उठा रही है. यह सब एजेंडा यहां नहीं चलेगा. इतिहास में हमने औरंगजेब की प्रशंसा भी सुनी है और दूसरा पहलू भी सुना है.
हंगामे के बाद सस्पेंड
बता दें कि महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने औरंगजेब की तारीफ करते हुए कहा था कि वो निर्दीय शासक नहीं थे. उनके बयान के बाद हंगामा खड़ा हुआ, तो उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा से सस्पेंड कर दिया गया. इसके बाद से औरंगजेब को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है.
जेडीयू विधायक ने खालिद अनवर को बताया देशद्रोही
दूसरी तरफ औरंगजेब पर जेडीयू में भी खींचतान तेज हो गई है. एमएलसी खालिद अनवर के बयान पर जेडीयू विधायक संजीव कुमार ने हमला बोला. कहा कि हमारी पार्टी के विधान पार्षद खालिद अनवर देशद्रोही हैं. उनको पाकिस्तान भेज देना चाहिए. औरंगजेब क्रूर शासक था. उसके पक्ष में बोलना देशद्रोह वाला काम है. BJP की मांग का समर्थन करता हूं. औरंगजेब के नाम पर बिहार में जितनी जगहें हैं सबका नाम बदला जाए.
बजट को लेकर भी हमलावर हुए थे शाहीन
इससे पहले बिहार के बजट को लेकर भी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने नीतीश सरकार को घेरा था. उन्होंने दावा किया था ये NDA सरकार का अंतिम बजट है. अगले साल तेजस्वी यादव बजट पेश करेंगे. बिहार में सरकार नाम की कोई चीज न होने से अराजकता की स्थिति बनी है. नीतीश सरकार वेंटिलेटर पर है. सिपाही से लेकर डीजीपी तक कोई नियंत्रण करने वाला या देखने वाला नहीं है. पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार मचा हुआ है. राज्य में क्राइम बढ़ता जा रहा है. विपक्षी दल जन सरोकार के मुद्दे मजबूती से उठाएंगे और बिहार में अराजकता की स्थिति नहीं रहने देंगे.