भागलपुर में दरोगा के घर से पिस्टल, लैपटॉप और जेवरात चोरी, पेट खराब होने से घर में भूल गए थे हथियार

भागलपुर: भागलपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दरोगा पिस्टल और कारतूस लिए बिना ही रेड पर निकल गए. इसी बीच चोर ने उनके घर पर धावा बोल दिया और पिस्टल , कारतूस और लैपटॉप समेत जेवरात लेकर फरार हो गए हैं. मामले की जानकारी होने के बाद एसपी ने दरोगा पर कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है. पुलिस ने दरोगा की शिकायत दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
दरोगा की लापरवाही पर एसएसपी का एक्शन
भागलपुर के औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दरोगा के घर से चोर पिस्टल, कारतूस और लैपटॉप सहित जेवरात चुरा कर ले गए हैं. चोरी के मामले में दरोगा के लिखित आवेदन पर औद्योगिक थाना में केस दर्ज किया गया है. मामले में पुलिस चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, वहीं दरोगा की लापरवाही मानते हुए एसएसपी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है. घटना को लेकर SI ने बताया कि वह 2 मार्च को रात्रि गश्ती पर गए थे.
अलमारी में रख दी थी पिस्टल और कारतूस
इसी दौरान रात के 11:30 बजे उन्हें शौच लगी तो वह रानी तालाब स्थित कृष्ण बिहारी गली नंबर 1 में किराए के मकान में पेट्रोलिंग के दौरान दलबल और गाड़ी के साथ पहुंच गए. कमरे में पहुंचने के बाद उन्होंने अपनी वर्दी उतारकर अपनी पिस्टल और कारतूस को गोदरेज की अलमारी में बंद कर दिया. शौच के बाद हाथ धोते समय उन्हें थाना से कॉल आया. इसमें उन्होंने लूटी हुई बाइक और आरोपी को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की बात कही गई है.
दरोगा ने बिना पिस्टल और कारतूस के की छापेमारी
इसके बाद हड़बड़ी में वह वर्दी पहनकर बिना सरकारी रिवाल्वर और कारतूस लिए ही निकल गए. इसके बाद उन्होंने इशाकचक थाना के सहयोग से लूट कांड मामले में छापेमारी कर आरोपी को माल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद एक और छापेमारी को पूरा करने के बाद वह पेट्रोलिंग पर लौट गए. पेट्रोलिंग के दौरान वह अपने मोहल्ले होकर गुजर रहे थे, जहां उन्होंने देखा कि उनके घर का दरवाजा टूटा हुआ है.
एसपी ने SI को किया संस्पेड
अलमारी का ताला भी टूटा था. जांच के दौरान पता चला कि उनका सर्विस पिस्टल, 35 राउंड कारतूस सहित, एक सरकारी लैपटॉप, निजी लैपटॉप, सोने की चेन, अंगूठी और पत्नी की शैक्षणिक प्रमाण पत्र समेत कई सामान गायब थे. सरकारी पिस्टल और कारतूस चोरी होने के मामले में औद्योगिक थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. जिले के पुलिस कप्तान हृदयकांत ने उनकी लापरवाही को मानते हुए यह कार्रवाई की है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की रात दरोगा बिना पिस्टल के ही दो-दो जगह छापेमारी करने चले गए थे और जब वह घर वापस लौटे तो उन्हें पिस्टल और कारतूस के चोरी होने की जानकारी मिली. हालांकि, कुछ CCTV फुटेज में संदिग्ध दिख रहे हैं. मामले को लेकर एसपी हृदयकांत ने बताया कि अभी जांच चल रही है. फिलहाल दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है.