कांग्रेस ने हेमंत सोरेन सरकार को क्यों दिया समर्थन? जानिए पार्टी का बयान
कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के राजू ने गुरुवार 06 मार्च को कहा कि राज्य सरकार की स्थिरता को लेकर किसी को भी भ्रम नहीं होना चाहिए क्योंकि JMM नीत गठबंधन अटूट है. राजू ने एक सवाल के जवाब में मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस राज्य में मौजूदा सरकार के साथ एकजुटता बनाए रखने में सफल रही है और इस बारे में कोई भ्रम नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘स्थिरता किसी भी राज्य के विकास की गारंटी है और कांग्रेस ने सांप्रदायिक ताकतों को दूर रखने के लिए हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार को मुद्दा-आधारित समर्थन दिया है.’’
संगठन से जुड़े मुद्दों पर के राजू ने क्या कहा?
संगठन से जुड़े मुद्दों पर राजू ने कहा कि झारखंड में पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन से पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए वह पलामू समेत सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं. कांग्रेस नेता ने झारखंड में अनुसूचित जाति सलाहकार परिषद के गठन को भी एक 'स्वागत योग्य कदम' बताया.
झारखंड के कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद- के राजू
कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के राजू ने कहा कि प्रदेश में ग्रास रूट तक संगठन को मजबूत बनाया जाएगा. फिलहाल पूरे झारखंड में कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद स्थापित करने की कोशिश है. इसके सकारात्मक नतीजे भी मिल रहे हैं. पलामू दौरे पर पहुंचे राजू गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावा करते हुए कहा कि पार्टी संगठन के ढांचे को मजबूत बनाने के लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं की राय ली जा रही है.
'सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रख कर काम'
इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा, ''राजनीतिक दलों का मकसद सिर्फ चुनाव लड़ना ही नहीं, बल्कि बेहतर शासन व्यवस्था भी देना है. झारखंड में गुड गवर्नेस को लेकर कांग्रेस गंभीर है. प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रख कर काम कर रही है.''