बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं. अपने आउटफिट की वजह से हमेशा वो सोशल मीडिया पर सुर्खियों का हिस्सा बन जाती हैं. अब हाल ही में मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर कंगना पोज दे रही थीं. जहां पर हाई हील्स में उनका बैलेंस बिगड़ा और धड़ाम से गिर गईं. कंगना का ये गिरने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में कंगना सीढ़ियों पर खड़े होकर पोज देती नजर आ रही हैं. उसके बाद वो जैसे ही एक कदम आगे बढ़ाती हैं तो हील्स से डिसबैलेंस हो जाती हैं और गिर पड़ती हैं. जिसके बाद लोग उन्हें बचाने के लिए आते हैं. कंगना सीढ़ियों पर अपना पैर पकड़कर बैठी नजर आ रही हैं.

कंगना हुईं ट्रोल
कंगना के आउटफिट पर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं. वो बीते कुछ दिनों से काफी शॉर्ट ड्रेसेस में स्पॉट हो रही हैं. जिसके बाद से उन्हें लोग उर्फी जावेद से कंपेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इतनी बड़ी हील्स क्यों पहनना जब चल ही ना सको तोय दूसरे ने लिखा- कपड़े पैर में आ गए होंगे इतने लंबे क्यों पहनती हो. एक यूजर ने लिखा-बहुत सही और पहनो हील्स.

बता दें कंगना शर्मा अपने बोल्ड फैशन और सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं. उन्होंने ग्रेट ग्रैंड मस्ती से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की और बाद में द कपिल शर्मा शो और तू सूरज मैं सांझ, पियाजी जैसे शोज से टीवी में पॉपुलर हुई थीं.

कंगना ने पर्सनल रीजन्स की वजह से काम से ब्रेक लिया था. मगर अब वो धमाकेदार कमबैक कर चुकी हैं.  इंस्टाग्राम पर उनके 2.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जिस पर आए दिन वो कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. वो हाल ही में म्यूजिक एल्बम तेरे जिस्म 2 में नजर आईं थीं. ये गाना काफी वायरल हो रहा है.