अजमेर: राजस्थान के अजमेर जिले में वकील जमकर हंगामा कर रहे हैं और शहर की दुकानें व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करवा रहे हैं। दरअसल, जिले में हाल ही में एक वकील की हत्या कर दी गई थी, इसके विरोध में सैकड़ों वकील सड़कों पर उतर आए हैं। उन्होंने हत्या के विरोध में अजमेर-पुष्कर बंद का भी ऐलान किया है। कई ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वकील जबरन दुकानें बंद करवाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वकीलों ने दुकानों और होटलों आदि में तोड़फोड़ भी की है। बता दें कि वकीलों ने शुक्रवार को भी अपना गुस्सा जाहिर किया था। 

वकीलों ने दुकानदारों को दी चेतावनी

बता दें कि अजमेर की सड़कों पर उतरे सैकड़ों वकीलों ने दुकानदारों को बंद में सहयोग करने या परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। वकीलों ने ऐलान किया है कि सभी दुकानदार आज अपनी दुकानें बंद रखें वरना अगर कोई घटना होती है, तो उसकी जिम्मेदारी उनकी नहीं होगी। बता दें कि पुष्कर में वकील की हत्या के विरोध में शुक्रवार को भी वकीलों ने अजमेर में प्रदर्शन किया था और कोर्ट में हंगामा किया था।गुस्साए वकीलों ने अजमेर कोर्ट परिसर से लोगों और पुलिसकर्मियों को जबरन बाहर निकाल दिया था। उन्होंने कोर्ट परिसर में दुकानें भी बंद कर दीं। 

वकीलों ने प्रशासन से ये मांगें की 

अजमेर बार एसोसिएशन ने वकील के पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, मुआवजा और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। अधिवक्ता योगेंद्र ओझा ने कहा, 'पुलिस अभी तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। न्याय मिलने तक विरोध जारी रहेगा।' इस बीच, पुलिस उपाधीक्षक रामचंद्र चौधरी ने कहा, 'इस मामले में पहले हत्या के प्रयास और मारपीट का मामला दर्ज किया गया था। अब वकील की मौत के बाद मामले को हत्या की धारा में तब्दील कर दिया गया है। 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 3 वाहन (जीप, डीजे, पिकअप) जब्त किए गए हैं।' 

वकील को लाठियों से पीटा गया

बता दें कि पुष्कर में 2 मार्च को अजमेर कोर्ट के वरिष्ठ वकील पुरुषोत्तम जाखोटिया पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। घायल वकील को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, घटना 2 मार्च को बूढ़ा पुष्कर रोड पर हुई थी। शराब की दुकान के पास एक कार में 8-10 युवक तेज आवाज में डीजे बजाकर सड़क पर डांस कर रहे थे। पड़ोस में रहने वाले वकील पुरुषोत्तम जाखेटिया ने इसका विरोध किया और डीजे बंद करने को कहा। इस पर बदमाशों ने उनकी लाठियों से बुरी तरह पिटाई कर दी।