हर चौथी मेट्रो ट्रेन ऑपरेटर और स्टेशन कंट्रोलर महिला, यूपी मेट्रो में बढ़ रहा महिला योगदान।

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मेट्रो में हर चौथी ट्रेन ऑपरेटर और स्टेशन कंट्रोलर महिला के लिए मुंशी पुलिया से सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन तक फ्री यात्रा का आयोजन किया है. UPMRC में शुरु से ही महिलाओं ने रेल संचालन विभाग में बढ़-चढ़ कर जिम्मेदारी संभाली है. कानपुर में भी 28 दिसंबर 2021 को उद्घाटन के अवसर पर ट्रेन संचालक ज्योति शुक्ला ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रथम यात्री के रूप में यात्रा कराई.
वर्तमान में यूपी मेट्रो में महिलाएं मेट्रो संचालन के साथ तकनीकी और प्रशासनिक जिम्मेदारियां भी बखूबी निभा रही हैं. मेट्रो के कई प्रमुख स्टेशनों पर महिला ऑपरेटर्स और स्टाफ अपनी दक्षता और समर्पण से यात्रियों का भरोसा जीत रही हैं. वर्तमान में UPMRC में कार्यरत कुल कर्मचारियों में से लगभग 22 प्रतिशत महिलाएं हैं. इनमें लखनऊ, कानपुर और आगरा में महिलाएं आर्किटेक्चर, एचआर, फाइनेंस, ऑपरेशन, सिविल समेत अन्य विभागों में सेवाएं दे रही हैं.
महिला स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर
वहीं UPMRC में 25 प्रतिशत महिला स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर (SCTO) हैं, जो मेट्रो की बागडोर संभाल रही हैं. इसके साथ ही ट्रेन चलाने में ज्यादा माइलेज हासिल करने वाली शीर्ष पांच ट्रेन ऑपरेटर भी महिलाएं हैं, जो अपने आप में एक उपलब्धि है. हाल ही में 49 अन्य SC/TO UPMRC में शामिल हुए हैं, जिनमें से 15 SC/TO महिलाएं हैं. नए आंकड़ों से पता चलता है कि 5 प्रतिशत की एक और वृद्धि हुई है और महिला कर्मचारियों की कुल भागीदारी 30 प्रतिशत तक पहुंच गई है.
महिला सुरक्षा के लिए खास प्रबंध
हर कोच में इमरजेंसी इंटरकॉम सिस्टम, जिससे किसी भी आपात स्थिति (emergency situation)में ट्रेन ऑपरेटर से तुरंत बातचीत की जा सकती है. इसका सीसीटीवी फुटेज कैब, ओसीसी, डीसीसी और सुरक्षा नियंत्रण कक्ष में स्वचालित रूप से प्रसारित हो जाता है. ट्रेन 16 CCTV और हर स्टेशन पर 50 से 60 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे निरंतर निगरानी रखी जाती है. सभी स्टेशनों पर लगे ट्रांसपेरेंट ग्लास के पैनल के ज्यादातर इस्तेमाल से महिला यात्रियों में सुरक्षा की भावना रहती है. महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी स्टेशनों पर एलईडी लाइटों का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है.
महिलाओं को समर्पित
महिलाओं का आभार व्यक्त करने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन की एक पूरी दीवार महिलाओं को समर्पित की गई है. यह हमें जिंदगी के अलग-अलग क्षेत्रों में उनके बहुमूल्य योगदान की भी याद दिलाता है. पूरी दीवार पर विशालकाय ‘महिलाओं के पंख’ रंगे गए हैं, जिससे सामने पोज देती हुईं महिला ऐसा लगता है, जैसे उसके विशाल पंख हैं. यह स्वतंत्रता, शक्ति के पंखों का प्रतीक है.
UPMRC के MD सुशील कुमार ने कहा कि UPMRC में हम अंतर को पाटकर महिला कर्मचारियों को पुरुष समकक्षों के बराबर लाने की सोच रखते हैं. हम महिलाओं को ज्यादा अवसर देने के लिए अपने स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हैं और उन्हें उच्च जिम्मेदारियां लेने और उनके प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं. UPMRC की वर्दी पहनने वाली हमारी महिला कर्मचारी हम सभी के अंदर गर्व की भावना पैदा करती हैं.