मुजफ्फरपुर में शादी से पहले दूल्हे की गर्लफ्रेंड का हंगामा, दुल्हन के पिता ने रद्द की शादी
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादी से पहले हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ, जिससे शादी भी टूट गई और दूल्हे की मां को हार्ट अटैक भी आ गया। मामला गरीबस्थान रोड स्थित एक विवाह भवन का है।
क्या है पूरा मामला?
बिहार के मुजफ्फरपुर में सात फेरे से पहले दूल्हे की प्रेमिका ने हंगामा कर दिया। इससे नाराज होकर दुल्हन के घर वालों ने शादी तोड़ दी। बेटे की शादी टूटने की खबर से मां को दिल का दौरा पड़ गया। दरअसल दूल्हे की प्रेमिका, अपनी मां के साथ शादी रोकने पहुंची थी। शादी समारोह से पहले एक मां-बेटी मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगीं। इस ड्रामे की वजह से दुल्हन के घर वालों ने शादी तोड़ दी। इससे लड़के की शादी रुक गई। इस सदमे में लड़के की मां को हार्ट अटैक आ गया। परिजनों ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। प्रेमिका और उसकी मां ने दुल्हन के पिता को बताया कि उनका दामाद बनने वाला लड़का पहले से ही उनकी बेटी के साथ रिलेशनशिप में है और वह यह शादी नहीं होने देगी। इसके बाद दोनों मां-बेटी हंगामा करने लगीं। हंगामा होता देख दुल्हन के घर वाले चौंक गए और देखते ही देखते विवाह भवन हॉल में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।
शादी के दौरान दूल्हे की प्रेमिका ने मचाया हंगामा
हंगामा बढ़ता देख लड़के के पक्ष के लोगों ने नगर थाना पुलिस की डायल 112 टीम को सूचना दी। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने मां-बेटी से कहा कि शादी करना चाहती हैं तो शादी करें या थाने में शिकायत करें। लड़की की मां ने थाने में शिकायत करने से इनकार कर दिया। दोनों का यही कहना था कि वे लड़के की शादी नहीं होने देंगे। काफी देर तक विवाह भवन में लड़की और उसकी मां हंगामा करती रही। दोनों मां बेटी को पुलिस ने समझाया लेकिन वह नहीं मानीं। हंगामा बढ़ता देख दुल्हन के पिता ने उस लड़के से अपनी पुत्री की शादी करने से इनकार कर दिया। लड़की के पिता ने कहा कि अगर उस लड़के से बेटी की शादी कर देते हैं। तो वह खुश नहीं रहेगी जिसकी पहले से ही किसी और के साथ नजदीकियां रही हैं, वहां बेटी कैसे खुश रहेगी?
इस दौरान खुशी का माहौल गम में बदल गया। लड़की पक्ष के लोग विवाह भवन से निकलकर घर चले गए। उनके सारे गेस्ट भी निकल गए। जब लड़के की मां को बेटे की शादी टूटने की खबर मिली तो वह इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सकी। सदमें में उन्हें दिल का दौरा पड़ गया और वह बेहोश हो गईं। परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।