आज पूरा देश होली का त्योहार मना रहा है. होली से पहले गुरुवार शाम से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली, साथ ही ठंडी हवाएं भी चलीं. अब होली के दिन यानी 14 मार्च को भी दिल्ली में हल्की बारिश होने और बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक दिल्ली में बारिश होगी और बादल छाए रहेंगे. हालांकि इसके बाद राजधानी का मौसम फिर से करवट लेगा और साफ हो जाएगा.

वहीं उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बारिश तो कुछ में बर्फबारी होने की संभावना है. 14 मार्च को पूर्वोत्तर भारत के क्षेत्रों और पश्चिम बंगाल, सिक्किम में शुष्क मौसम रहने की आशंका है. अगले दो दिन पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश की संभावना है.

बर्फबारी की संभावना
15 और 16 मार्च को हिमाचल प्रदेश और 16 मार्च को उत्तराखंड में बर्फबारी की संभावना है. पूर्वी बांग्लादेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. अगले तीन दिनों असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. होली पर असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कहीं-कहीं पर ओले गिरने की भी संभावना है.

तापमान में होगा बदलाव
अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान में लगभग 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके बाद कोई खास बदलाव नहीं होगा.

गुजरात, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में तीन दिन लू चलने की संभावना है. यहां मौसम काफी गर्म रहने वाला है. राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी ऊपर (5.1 डिग्री सेल्सियस या अधिक) है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और गोवा में तापमान कुछ स्थानों पर सामान्य से काफी ऊपर (3.1 डिग्री सेल्सियस से 5.0 डिग्री सेल्सियस) है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, बिहार और हरियाणा में अलग-अलग स्थानों पर तापमान सामान्य से ऊपर है.

शिमला में बारिश का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में रविवार तक भारी बारिश और हिमपात होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने का येलो अलर्ट भी जारी किया है. रविवार को मंडी में भारी बारिश और शनिवार को लाहौल-स्पीति में भारी हिमपात होने की संभावना है. मौसम विभाग ने पर्यटन स्थलों मनाली, नारकंडा, कुफरी, सोलांग वैली, सिस्सू और आसपास के क्षेत्रों में हिमपात और शिमला में बारिश का अनुमान जताया है. अगले दो दिन राज्या के 10 जिलों सिरमौर, शिमला, मंडी, सोलन, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा, चंबा और कुल्लू में हल्की बारिश हो सकती है.