दिल्ली से यूपी बॉर्डर तक नए रास्ते से यात्रा में होगी आसानी, 10 मिनट में पहुंचेगा दिल्ली बॉर्डर

दिल्ली वालों को होली के बाद नया रास्ता मिलने वाला है. इससे उनका आना जाना आसान हो जाएगा. समय और पैसे दोनों की बचत होगी. इस रास्ते से दिल्ली बॉर्डर तक केवल 10 मिनट में पहुंचा जा सकेगा. इतना ही नहीं दिल्ली एनसीआर के कई शहरों को भी इस रास्ते से राहत मिलने वाली है. नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया द्वारा तैयार किया जा रहा यह रास्ता लगभग तैयार हो चुका है.
राजधानी दिल्ली के लोगों को लोनी बार्डर, बागपत, मुजफ्फरनगर जाने के लिए पहले लोनी बॉर्डर जाना पड़ता है. अक्षरधाम से यहां पहुंचने में आधे घंटे से ज्यादा का समय लग जाता है. इसके बाद आगे का सफर पूरा करने में भी समय लगता है. लेकिन होली के बाद इस नए रास्ते से करीब 10 मिनट में दिल्ली बार्डर पहुंचा जा सकता है.
ये होगा नया रास्ता
दिल्ली – देहरादून 212 किमी दिल्ली देहरादून हाईवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर खेकड़ा, शामली, सहारनपुर होकर देहरादून तक बन रहा है. अक्षरधाम से ईपीई क्रॉसिंग (खेकड़ा) तक 31.6 किमी के शुरुआती हिस्से में का काम लगभग पूरा हो चुका है. इसका ट्रायल हो चुका है. केवल फिनसिंग का काम भी पूरा हो चुका है.
होली का गिफ्ट होगा यह हाईवे
नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया ( एनएचएआई)के अनुसार जनवरी तक यह अक्षरधाम से इस हाईवे का मार्च में खोल दिया जाएगा. क्योंकि इसके तैयार होने की डेट लाइन मार्च 2025 ही है. इस वजह से तय समय पर इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा. इसमें इसमें 18 किमी तक एलेवेटेड बनाया गया है. 6-लेन के साथ 6-लेन सर्विस रोड भी तैयार की गयी है.
यहां के लोगों भी राहत
इसके शुरू होने के बाद दिल्ली से गाजियाबाद, लोनी, बागपत जाने वालों को काफी राहत मिलेगी. इसके अलावा पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार, करावलनगर, यमुना पुश्ता की ओर जाने वालों को सुविधा मिलेगी. अक्षरधाम से एक्सप्रेसवे होकर सीधा जा सकेंगे.
चार हिस्सों में किया गया निर्माण
दिल्ली देहरादून हाईवे 12 हजार करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है. अक्षरधाम से शुरू होकर बागपत, शामली, सहारनपुर जिलों से होकर देहरादून जाएगा. पहले और दूसरे हिस्से अक्षरधाम से ईपीई जंक्शन (खेकड़ा) तक का काम पूरा हो चुका है. एनएचएआई के अनुसार बचे हुए हिस्से का काम इस वर्ष पूरा कर लिया जाएगा.