बिहार के पटना में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां पनसूही गांव के पास खेत में एक युवक का शव मिला. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक युवक की पहचान सीही गांव निवासी योगेंद्र मोची का पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है.

युवक के परिजन ने हत्या की आशंका जताई है. घरवालों ने बताया की युवक पढ़ाई करता था और अचानक घर से गायब हो गया था. वहीं शाम को ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि उसका शव गांव के पास बधार में एक पेड़ पर लटका हुआ है. इसके बाद घरवाले घर से आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अलावा फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची.

घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल

घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने पुलिस से कहा कि ये हत्या है. किसी ने बेटे को मारकर पेड़ पर लटका दिया. इसकी जांच होनी चाहिए. वहीं, पुलिस अधिकारी भी परिजन को समझाते दिखे. पुलिस ने घरवालों से कहा कि अगर किसी ने बेटे की हत्या की है तो उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वैसे ये आत्महत्या का मामला लग रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.

क्या बोले डीएसपी?

पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि सीही पनसूही गांव के पास बधार में एक युवक का शव लटका हुआ है. इसके बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. पहली नजर में आत्महत्या का मामला लग रहा है. फिलहाल घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है. मृतक के परिजन की तरफ से लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.