रांची में 29 अप्रैल को पंचायतवार शिविर, लाभुकों का होगा आधार से लिंक

मंईयां सम्मान योजना को लेकर रांची की महिलाओं के लिए खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, 29 अप्रैल को सभी महिलाओं की समस्या दूर की जाएगी। रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर रांची जिला में पंचायतवार शिविर का आयोजन कर झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का आधार सीडिंग का कार्य किया जायेगा। इससे महिलाओं की समस्या दूर हो जाएगी और अकाउंट में पैसे आने लगेंगे।
29 अप्रैल को महिलाएं रहें तैयार
29 अप्रैल को पूर्वाह्न दस बजे से अपराह्न 3ः00 बजे तक शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को उपायुक्त द्वारा पंचायतवार शिविर के सफल संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है।
शहरी क्षेत्र की महिलाएं बैंक में आधार सीडिंग करवा सकेंगी
शहरी क्षेत्र के लाभुक संबंधित बैंकों में उपस्थित होकर अपना आधार सीडिंग करवा सकेंगे। 29 अप्रैल को शहरी क्षेत्रों के सभी बैंक शाखाओं में लाभुकों का आधार सीडिंग का कार्य संपादित होगा।
शहरी क्षेत्र के सभी अंचल अधिकारियों को जिला से प्राप्त सूची के अनुरूप संबंधित लाभुकों के आधार सीडिंग के लिए संबंधित बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक अग्रेत्तर कार्यवाही का निदेश उपायुक्त द्वारा दिया गया है।