आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने रविवार को दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली की तपती गर्मी में किसी भी बस स्टैंड पर चले जाएं सब भरे हुए. पहले एक मिनट की वेटिंग होती थी अब 1 घंटे की होती है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने बिना वैकल्पिक व्यवस्था के बिना 2000 बस दिल्ली की सड़कों से कम कर दी हैं.

प्रियंका कक्कड़ ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की सड़कों से बिना तैयारी के दो हजार बसें हटा दी गई. दिल्ली में आबादी और गाड़ी बढ़ती रहती है दिल्ली विश्व की सबसे कंजेस्टिड राजधानी बन गई थी. वहीं अब इससे लोगों को तपती गर्मी में 1 घंटे तक बस के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली को पीछे धकेल दिया है.

‘बस स्टैंड पर कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाए’

प्रियंका कक्कड़ ने दिल्ली की बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप गया है. उन्होंने कहा, ‘बीजेपी ने दिल्ली को पीछे धकेल दिया है. बीजेपी भ्रष्टाचार में लिप्त है. टेंडर पूंजीपति को दिए जाते है, बीजेपी यही करती है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘बीजेपी वादा करके आए थे, अरविंद केजरीवाल की स्कीम को चलने देंगे, तो वो वादा कायम रखे. बस स्टैंड पर कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाए. जिससे दिल्ली के लोगों को कोई दिक्कत न हो.

केजरीवाल ने 7500 से ज्यादा बसें चलाईं थी- AAP

AAP की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, ‘दिल्ली में की सरकार ने दिल्लीवालों के लिए समस्या पैदा कर दी है. दिल्ली के ज्यादातर बस स्टैंड खचाखच भरे हुए हैं. DTC की बसें कई घंटे के बाद आ रही हैं. बीजेपी सरकार ने दिल्ली की सड़कों से डीटीसी की 2000 बसें हटा दी हैं. अरविंद केजरीवाल की सरकार ने बहुत मेहनत से डीटीसी में 7500 से ज्यादा बसें चलाईं थी.’