हादसे में टायर उछलकर पहुंचा खेत में, 10 घायल, कई की हालत गंभीर
उरगा थाना अंतर्गत उमरेली सिवनी मुख्य रोड पर घटना घटी है। जहां ट्रैक्टर से टोचन कर जा रही मिक्सर मशीन से बरातियों से भरी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर जा टकराई। जहां इस हादसे में कार में सवार 10 लोग घायल हो गए। जिनमें तीन की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। वहीं इसकी सूचना तत्काल 112 और 108 वाहन को दी गई। जहां घायलों को चांपा स्थित अस्पताल के लिए रवाना किया गया।
बताया जा रहा है कि कार चांपा से कोरबा की तरफ आ रही थीं। वहीं टोचन करके ट्रैक्टर मिक्सर मशीन लेकर सिवनी की तरफ जा रही थी। वहीं सामने से आ रही कार अनियंत्रित होकर सीधे मिक्सर मशीन में जा टकराई। वहीं घायल लोगों को किसी तरह वाहन से बाहर निकाला गया।
बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी। जहां चालक को अचानक झपकी आने के बाद सीधे जा टकराया। रफ्तार इतनी तेज थी कि कार के सामने के परखच्चे उड़ गए। वही कार का एक पहिया सड़क से नीचे खेत पर अलग निकलकर बाहर आ गया।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची जहां घटनाक्रम की जानकारी ली गई घायलों को 108 और 112 की मदद से अस्पताल के लिए रवाना किया गया वहीं घायलों के परिजनों की इसकी सूचना दे दी गई है।