खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खेल परिसर का किया दौरा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज रविवार को पाटलिपुत्र खेल परिसर पहुंचे और वहां चल रही खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारियों का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने सेंट्रल कंट्रोल एंड कमांड सेंटर, कॉफ्रेंस हॉल, स्टेडियम, इंडोर स्टेडियम सहित अन्य भागों का जायजा लिया.
मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही उद्घाटन समारोह में होने वाले कार्यक्रमों के लिए खिलाड़ियों और कलाकारों द्वारा किए जा रहे अभ्यास का भी निरीक्षण किया. उन्होंने 4 मई को उद्घाटन समारोह में प्रदर्शित की जानेवाली विश्व की सबसे बड़ी मधुबनी पेंटिंग के निर्माण का भी अवलोकन किया.
आपको बता दें कि विश्व की सबसे बड़ी बनाई गई मधुबनी पेंटिंग के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट मुख्यमंत्री को सौंपा गया है. मिथिला चित्रकला संस्थान, सौराठ, मधुबनी के 50 कलाकारों ने लगातार 50 घंटे तक काम कर इस पेंटिंग को तैयार किया है.
विश्व की सबसे बड़ी मधुबनी पेंटिंग तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाली पद्मश्री बाऊआ देवी को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया. साथ ही 375 बाल लामाओं द्वारा सिंगिंग बॉल के साथ प्रदर्शन का गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड का सर्टिफिकेट भी मुख्यमंत्री को सौंपा गया.
बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन 4 मई 15 मई तक हो रहा है. इसका उद्घाटन 4 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 28 खेलों के लिए 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों से 8500 खिलाड़ी, 1500 प्रशिक्षक और तकनीकी अधिकारी शामिल हो रहे हैं. बिहार के पांच शहरों पटना, गया, राजगीर, भागलपुर, बेगूसराय में इस खेल का आयोजन होगा.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.