ट्रोल्स के निशाने पर मौनी रॉय का नया लुक, सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़
मौनी रॉय अपनी आगामी फिल्म ‘भूतनी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस बीच वह एक इवेंट में पहुंचीं। अभिनेत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें व्हाइट सैटिन की मिनी ड्रेस में नजर आईं। वीडियो के सामने आते ही अभिनेत्री एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। यूजर्स ने उन्हें फिर से सर्जरी और बोटॉक्स कराने को लेकर ट्रोल किया। हालांकि, अभिनेत्री अपने एक हालिया बयान में कह चुकी हैं कि उन्हें इन सब चीजों से फर्क नहीं पड़ता।
यूजर्स ने फिर किया ट्रोल
अभिनेत्री के नए लुक के वीडियो को देखकर ट्रोलर्स ने उन पर एक बार फिर निशाना साधा और सर्जरी कराने की बात कही। एक यूजर ने लिखा, ‘सर्जरी की दुकान’ एक अन्य ने लिखा, ‘और थोड़े फिलर्स करवा लेती, तभी तो फ्लिक्स करने की जरूरत पड़ी है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, कूल बनने के चक्कर में बैड लुक आ गया सिर्फ बोटोक्स। अब इनका नाम बोटोक्स गर्ल है।’ एक और ने लिखा, ‘शरीर पर कुछ भी करते हैं।’
फैंस ने की तारीफ
हालांकि, मौनी रॉय के फैंस को उनका यह लुक काफी पसंद आया। उन्होंने कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ भी की। एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत सुंदर लग रही हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘बेबी डॉल’ एक और यूजर ने लिखा, ‘बहुत सुंदर।’
ट्रोलिंग को लेकर क्या बोली थीं अभिनेत्री?
मीडिया से बातचीत के दौरान अभिनेत्री मौनी रॉय से जब उनकी ट्रोलिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'कुछ नहीं, देखती ही नहीं। सबको अपना काम करने दो। मैं ऐसी टिप्पणियों पर ध्यान नहीं देती। अगर आप दूसरों को ट्रोल करने के लिए पर्दे के पीछे छिपते हैं और अगर आपको इसमें खुशी मिलती है तो ऐसा ही हो।'
मौनी रॉय का वर्क फ्रंट
मौनी रॉय की आगामी हॉरर एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में मौनी भूतनी का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में संजय दत्त, सनी सिंह, पलक तिवारी, बेयूनिक और आसिफ खान मुख्य भूमिका में हैं।