IB की लिस्ट से खुलासा: दिल्ली में रह रहे हैं हजारों पाकिस्तानी, पुलिस को अलर्ट किया गया

इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने दिल्ली में रह रहे करीब 5000 पाकिस्तानी नागरिकों की सूची दिल्ली पुलिस को सौंप दी है. ताकि इन लोगों की घर वापसी सुनिश्चित की जा सके. एफआरआरओ ने यह सूची दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच को सौंपी है और आगे सत्यापन और पहचान के लिए इसे संबंधित जिले के साथ भी साझा किया गया है.
इस सूची में उन हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों के नाम शामिल हैं, जिनके पास लॉन्ग टर्म वीज़ा है और उन्हें छूट दी गई है. सूची सत्यापन के लिए संबंधित जिले को सौंप दी गई है और पाक नागरिकों को अपने वतन लौटने को कहा गया है. सेंट्रल दिल्ली और नार्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में पाकिस्तानी नागरिकों की संख्या अधिक है.
पाकिस्तानी नागरिकों के लिए नोटिस जारी
दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए रविवार शाम नोटिस जारी किया है. इसमें कहा गया है कि जो भी पाकिस्तानी नागरिक निर्धारित की गई समय सीमा में भारत नहीं छोड़ेगा, तो उसे गिरफ्तार कर केस चलाया जाएगा. ऐसे नागरिकों को 3 साल जेल या ₹3 लाख जुर्माना या फिर दोनों का सामना करना पड़ सकता है.
दिल्ली पुलिस को एक्शन लेने का निर्देश
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले पर एक बैठक बुलाई गई है और दिल्ली पुलिस को मामले पर तत्काल एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच और खुफिया ब्यूरो के अधिकारियों को दिल्ली में रह रहे इन पाकिस्तानी नागरिकों के बारे में जानकारी जुटाने और उन्हें जल्द से जल्द भारत छोड़ने के लिए कहने का काम सौंपा गया है.
आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर 26 लोगों की हत्या कर दी. सेना की वर्दी में आए आतंकियों ने पहलगाम की बायसरन घाटी में पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा और फिर गोली मार दी. मरने वालों में से ज्यादातर पर्यटक हैं, जबकि दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं. पिछले साल 18 मई की रात दो जगह आतंकियों ने हमला किया था. इसमें एक पहलगाम के पास और दूसरा ओपन टूरिस्ट कैंप में हमला हुआ था.