फिल्मों के साथी से असल जिंदगी के दोस्त तक, परेश रावल ने अक्षय संग रिश्ते पर दी प्रतिक्रिया
परेश रावल और अक्षय कुमार ने साथ में कई हिट फिल्मों में काम किया है, जैसे हेरा फेरी, वेलकम और ओएमजी! ओह माय गॉड। दोनों अक्सर एक-दूसरे की तारीफ करते दिखते हैं। लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में परेश रावल ने अक्षय कुमार के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताया।
परेश रावल ने क्या कहा
जब परेश रावल से पूछा गया कि क्या अक्षय उनके दोस्त हैं, तो उन्होंने पहले कहा, “हाँ,” लेकिन फिर तुरंत जोड़ते हुए बोले, “फिल्म इंडस्ट्री में लोग सहयोगी होते हैं, थिएटर में दोस्त मिलते हैं और स्कूल में दिल से जुड़े दोस्त होते हैं। फिल्मों में तो सब बस सहयोगी ही होते हैं।” जब फिर पूछा गया कि क्या अक्षय उनके कोलीग हैं, तो उन्होंने कहा, “हाँ।”
परेश रावल ने आगे कहा, “मेरे असली दोस्त वो हैं, जिन्हें मैं पूरे सम्मान के साथ दोस्त कह सकता हूं- जैसे ओम पुरी साहब थे, नसीरुद्दीन शाह हैं और जॉनी लीवर हैं। इन्हें मैं सच में दोस्त कह सकता हूं। ये लोग इतने बड़े हैं कि दोस्त कहने के लिए भी इजाजत चाहिए।”
जब परेश रावल ने अक्षय कुमार का समर्थन किया
हाल ही में एक इंटरव्यू में परेश रावल ने अक्षय कुमार का सपोर्ट करते हुए सिद्धार्थ कन्नन से कहा, “सच में, अगर वह साल में कई फिल्में करते हैं तो इसमें किसी को क्या दिक्कत है? फिल्में बनाने वाले लोग खुद उनके पास आते हैं। कोई भी फिल्ममेकर तभी किसी एक्टर को साइन करेगा जब उसे यकीन होगा कि उसका पैसा वसूल होगा। अक्षय को बस काम करना पसंद है। वह ना कोई गलत काम कर रहे हैं, ना तस्करी कर रहे हैं, ना शराब या ड्रग्स बेच रहे हैं और ना जुए में पड़े हैं। वह बस खूब मेहनत कर रहे हैं। और उनकी फिल्मों से हजारों लोगों को नौकरी मिलती है। तो दिक्कत किस बात की?”
अक्षय कुमार और परेश रावल की आने वाली फिल्में
अब परेश रावल और अक्षय कुमार फिर से साथ नजर आने वाले हैं। दोनों प्रियदर्शन की आने वाली फिल्म ‘भूत बंगला’ और ‘हेरा फेरी 3’ में साथ काम करेंगे। फैंस इन फिल्मों का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा दोनों ‘वेलकम टू द जंगल’ में भी दिखेंगे, जिसमें राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और जॉनी लीवर के साथ रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडिस और दिशा पटानी भी नजर आएंगी। यह फिल्म इस साल के आखिर में रिलीज होने वाली है।