जयपुर । कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के शासन सचिव राजन विशाल ने विभागीय अधिकारियों को बजट घोषणाओं के समयबद्ध एवं बेहतर क्रियान्वयन के लिए त्वरित गति से पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। शासन सचिव ने पंत कृषि भवन में विभागीय अधिकारियों की बैठक में बजट 2025-26 की घोषणाओं के अनुसार और आवश्यकता के अनुरूप सभी योजनाओं को तय समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये उन्होंने वर्ष 2025-26 की बजट घोषणाओं से सम्बन्धित मुद्दों एवं बजट में शामिल कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में आ रही परेशानियों को तत्काल दूर कर प्रभावी रूप से धरातल पर लागू करें, योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा कृषकों को लाभ पहुंचाया जाये। बैठक में फार्म पौण्ड़, डिग्गी, सिंचाई पाईप लाईन, कृषि यंत्र, तारबंदी, गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना, वर्मी कम्पोस्ट इकाई, सोलर, ड्रिप एवं स्प्रिंक्लर, बीज मिनिकिट वितरण, मधुमक्खी पालन, पॉली हाऊस, शेडनेट हाऊस, प्याज भण्ड़ार गृहों सहित अन्य योजनाओं पर विस्तार से समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।