पहलगाम में हुए कायराना हमले की निंदा पूरी दुनिया में की जा रही है. इस हमले के बाद विश्व शक्तियों ने पीड़ित परिवारों के लिए संवेदना जाहिर की है और आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ एकजुटता दिखाई है. इस हमले के बाद जैसे जैसे पाकिस्तान के साथ भारत का तनाव बढ़ रहा है वैसे ही भारत को मिलने वाला विश्व शक्तियों का साथ भी बढ़ रहा है.

अमेरिकी सदन के अध्यक्ष माइक जॉनसन ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए ऐलान किया कि ट्रंप प्रशासन भारत को संसाधनों के साथ मदद करेगा. इस ऐलान को भारत के लिए हरी झंडी समझी जा रही है, जॉनसन का ये बयान पाकिस्तान की चिंताओं दोगुना कर रहा है. पहले से पाकिस्तान को डर सता रहा है कि भारत पहलगाम का जब बदला लेगा तो उसका बुरा हाल कर देगा. पाकिस्तान ने विश्व शक्तियों के सामने अपना पहलगाम में हाथ न होने की बात कही है और शांति को प्राथमिक्ता देने जैसा दावा किया है.

“भारत को आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना होगा”
अमेरिकी सदन के अध्यक्ष माइक जॉनसन ने अपने बयान में कहा, “भारत को आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना होगा. हम उन प्रयासों का समर्थन करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. यदि खतरा बढ़ गया है, तो ट्रम्प प्रशासन आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत को ऊर्जा और संसाधनों के साथ मदद करेगा और इसमें सहायता करेगा.”

इस बयान से भारत विरोधियों में हड़कंप मच गया है. माइक जॉनसन के बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि अमेरिका से भारत पाकिस्तान पर हमला करने की हरी झंडी मिल गई है और इसमें वह भारत को मदद देने के लिए भी तैयार है.

पहलगाम हमला
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पहलगाम हमले के बाद बढ़ गया है. इस हमले में कुछ आतंकियों ने कश्मीर घाटी के पहलगाम में 26 लोगों को गोली मार दी थी. इसका आरोप पाकिस्तान पर लगाया है और भारत सरकार ने दोषियों को सज़ा देने की कसम खाई है.