सहज़ योग ध्यान कार्यकर्म संपन्न हुआ

भोपाल
सहज़ योग ध्यान का कार्यकर्म संपन्न हुआ जिसमे युवा किसन और मलिआयो पर केंद्रित था जिसमे sahaj योगी राकेश ठाकुर ने ध्यान की अनुभूति प्रदान की सहज़ योग ध्यान करने से किसन के खेती की पैदावर बढ़ जाति हे एव युवाओं के सभी बुरे व्यसन और मानसिक तनाव दूर हो जाता है सहज़ योग ध्यान करने से महिल्यो का गृह लक्ष्मी तत्त्व जागृत हो जाता है जिसके द्वारा नारी शक्ति संतुलन स्टाफीत कर लेती है और घर स्वर्ग बन जाता है अत सभी युवा किसन महिलाइएं ध्यान को अपने जीवन मे फ़ॉलो करे। सहज योग न्यूज़ के संपादक राकेश ठाकुर सभी का आभार किया